regularlearn.co.in

how to testing fuse in Hindi फ्यूज की टेस्टिंग कैसे करें

July 30, 2023 | by regularlearn.co.in

Electric-Fuse

Fuse (फ्यूज)

फ्यूज का टेस्ट करना वास्तव में बहुत ही आसान है। फ्यूज के अंदर एक बहुत पतला तार होता है, जब फ्यूज rating से अधिक मात्रा में धारा प्रवाह होता है तो यह तार या तो जल जाता है या फिर जल कर राख हो जाता है।

Fuse किसका बना होता हैं

फ्यूज के अंदर का पतला तार आम तौर पर एल्यूमिनियम, टिन-कोटेड कॉपर या निकल से बना होता है। शॉर्ट सर्किट में होने पर बीच का पतला तार खुल जाता हैं या गल जाता हैं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में, अधिकांश फ्यूज सिलेंड्रिकल ग्लास या सिरेमिक प्रकार के होते हैं, जिनके दोनों छोटे सिरे पर एक मेटल कैप होता है जिसमे फ्यूज की विद्युत रेटिंग (एम्पीयर रेटिंग) और वोल्टेज भी दो मेटल सिरे में से एक पर देखी जा सकती है।

फ्यूज का साइज

फ्यूज का साइज

जरूरत के अनुसार फ्यूज विभिन्न प्रकार के साइज की होती हैं

फ्यूज का प्रयोग क्यों करते हैं

फ्यूज की टेस्टिंग करने से पहले यह समझना जरूरी है की फ्यूज काम कैसे करता है तथा इसका प्रयोग परिपथ में कैसे करते हैं

how to work fuse

दोस्तो फ्यूज का प्रयोग परिपथ में धारा प्रवाहित को जारी रखता है तथा फ्यूज रेटिंग से अधिक मात्रा में धारा प्रवाहित होने फ्यूज जल जाता हैं जिसे परिपथ में लगे कंपोनेंट सुरक्षित रहते हैं ।फ्यूज को सदैव परिपथ में फेस लाइन के श्रेणी क्रम मे जोड़ते हैं

इसका प्रयोग कहा कहा होता है –

दोस्तो इसका प्रयोग मुख्यता सभी इलेक्ट्रॉनिक्स परिपथो में होता है आपको या तो ग्लास फ्यूज दिख सकता है या फिर फ्यूज प्रतिरोध दिख सकता है फ्यूज प्रतिरोध कम प्रतिरोध (अधिकतर 1ओम से 10ओम तक हो सकता है) तथा लगभग हाफ watt से 1.5 वाट तक हो सकता है।

Type of fuse ( फ्यूज के प्रकार)

फ्यूज दो प्रकार के Fast acting Fuse तथा slow blow type fuse होते है Fast acting Fuse को इस तरह डिजाइन किया जाता है जैसे ही फ्यूज धारा रेटिंग को पार करता है तो फ्यूज तत्काल समय में ही जल जाता हैं जिसे परिपथ सुरक्षित हों जाता हैं।Slow blow fuse को अपने देखा होगा यह कांच के अंदर से coil नुमा होती है यह परिपथ तभी ओपन होता जब परिपथ में लगातार ओवर लोड रहता है या शॉर्ट सर्किट होता है । इस फ्यूज में coil की संरचना temporary surge current के कारण भी जल जाता हैं

चेतावनी – Fast acting fuse के स्थान पर स्लो blow टाइप फ्यूज का प्रयोग मत करे।

फ्यूज की टेस्टिंग (how to test fuse)

Visual testing- दोस्तो अगर फ्यूज जल जाता है आपको फ्यूज के ऊपर जला हुए काला या भूरा दिखाई देता है तथा बीच का तार भी गल जाता हैं

Digital multimeter testing – मल्टीमीटर को कंटिन्यूटी मोड में सेट करके मल्टीमीटर के दोनों लीड को फ्यूज के दोनों सिरों से स्पर्श करते हैं तो यदि मल्टीमीटर बीप की साउंड तथा value 000 होता है तो फ्यूज सही है अगर 1 दिखाई देता और बीप नही करता है तो फ्यूज ओपन हो गया है।दोस्तो इस बात का ध्यान रखना यदि फ्यूज ग्लास टाइप है उसने बीप का साउंड आता है और साथ ही कुछ प्रतिरोध भी दिखाई देता है तो इसे बदल देना चाहिए।

Fuse replacement – दोस्तो फ्यूज को same करंट rating तथा वोल्टेज रेटिंग के साथ ही रिप्लेस करना चाहिए ।

Sefty first

जब भी आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर काम कर रहे हों, तो आपको अपनी सुरक्षा पहले ध्यान रखनी चाहिए। सभी इलेक्ट्रॉनिक तकनीशियन को कार्य शुरुआत करने से पहले सुरक्षा उपाय अवश्य अपनाना चाहिए। विद्युत को सही तरीके से हैंडल किया जाना चाहिए, अन्यथा यह चोट पहुंचा सकता है या मौत का कारण बन सकता है। नीचे कुछ मूल चरण हैं जो दिखाते हैं कि आप कैसे दुर्घटनाएं रोक सकते हैं:

अलर्ट – जब भी विद्युत उपकरण को खोलते हैं तो आप विद्युत झटके को खुलेआम आपके सामने है तो आपको सेफ्टी पहले ध्यान में रखकर काम को शुरुआत करना चाहिए।निम्न सेफ्टी का ध्यान रखें

1 . अगर पेशेवर कारीगर नही है तो आपको हमेशा कार्य शुरुआत करने से पहले विद्युत उपकरण को पावर सप्लाई से पूरी तरह अलग कर दे।

2. यदि आप उपकरण का running test कर रहे है और और उपकरण के चालू हो जाने पर आपको किसी भी धातु (मेटल)में हाथ नही लगना हैं।

3. हमेसा रबर glove का प्रयोग करे।

RELATED POSTS

View all

view all
Verified by MonsterInsights