regularlearn.co.in

How to Test IGBT in Hindi

October 29, 2023 | by regularlearn.co.in

how to test IGBT in Hindi

Introduction

IGBT (Insulated Gate Bipolar Transistor) को “इन्सुलेटेड गेट बायपोलर ट्रांजिस्टर” के रूप में जाना जाता है। यह एक प्रकार का पावर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है, जिसे बिजली की ऊर्जा को कंट्रोल करने के लिए उपयोग किया जाता है। IGBT बिजली इलेक्ट्रॉनिक्स में सुपरीर सॉलिड स्टेट डिवाइस के रूप में महत्वपूर्ण होता है और उसका उपयोग उच्च वोल्टेज और ऊर्जा तंतु को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।

यह एक तीन -पिन वाला हाई स्विचिंग सेमीकंडक्टर डिवाइस है, जिसके पिन कलेक्टर (C), गेट (G) और इमिटर (E) होते हैं। अब, मैं आपको मल्टीमीटर का उपयोग करके ट्रांजिस्टर की जाँच करने के तरीके को दिखाऊंगा।

इसका उपयोग VFD,offine तथा ऑनलाइन ups,Ac ,smps आदि में होता है।

IGBT TEST METHOD

IGBT TEST USING DIGITAL MULTIPLE

Step 1 सबसे पहले डिजिटल मल्टीमीटर को कंटिन्यूटी मोड में सेट करें।

Step 2 उसके बाद मल्टीमीटर के प्रोब को चित्र A के अनुसार लगाए। यदि आपको बीप की बजर सुनाई दे दो igbt खराब है।

Step 3 अब मल्टीमीटर के प्रोब को बदल कर चित्र A भी के अनुसार लगे इसमें यदि आपको बीप की बाजार सुनाई दे तो भी igbt खराब है।

डिजिटल मल्टीमीटर से डायोड टेस्टिंग करने का आसन तरीका

IGBT TEST using voltage method

चित्र A के अनुसार सर्किट डायग्राम के माध्यम से टेस्ट कर सकते हैं ।

चित्र के अनुसार led on switch को ऑन करने पर led ऑन हो जाती है इस कंडीशन में igbt सही हैं

Led off switch को push करने पर led off हो जाती है।इस कंडीशन में igbt सही है।

All image form leetsacademy.blogspot.com

RELATED POSTS

View all

view all
Verified by MonsterInsights